Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019
जानिए रानू मंडल के वायरल इस वीडियो में क्या है ख़ास  एक वक्त था जब रानू मंडल रेलवे स्टेशनों और गलियों में घूम-घूम कर गाती थीं .आज रानू मंडल को कौन  नहीं जानता उनको खुद पता नहीं था की लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नग्मा' गाना गा कर रातो रातो स्टार बन जाएगी  वो कहते है न 'जब राह कठिनाइयों से भरी हुई हो तो क्या हुआ हौसले आज भी बुलंद है ' ऐसा ही कुछ रानू मंडल के साथ भी हुआ रानू स्टार बनने से पहले राणाघाट रेलवे स्टेशन के कोने में बैठकर  में गाना गा कर जो मिलता उससे  जीवन यापन करती थी . आज भले ही रानू स्टार बन गई हैं. लेकिन अपने पुराने दिन को वो अकसर याद करती हैं. एक इंटरव्यू में रानू ने कहा था की  मैं अपने मुश्किल दौर को कभी नहीं भूलूंगी. वहीं हाल ही में रानू का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.ये वीडियो पहले कभी देखने को नहीं मिला है. इस वीडियो में रानू, मोहम्मद रफी का मशहूर गाना गाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में रानू सड़क पर बेहद खराब हालातों में दिखाई दे रही हैं. रानू का ये नया वीडियो उनके एक फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो म

जानिए 'लल्लू की लैला' मूवी में क्या है ट्रेजेडी ...

  जानिए 'लल्लू की लैला' मूवी  में क्या है ट्रेजेडी ... भोजपुरी फिल्मों के स्टार  दिनेश लाल यादव   उर्फ निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और यामिनी सिंह की फिल्म लल्लू की लैला आज बिहार में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी 12 सिंतबर को फिल्म मुंबई में रिलीज हो चुकी है. लल्लू की लैला में लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने फिल्म को मिल रहे रिस्पांस पर खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने मुंबई के सिनेमाघरों की लिस्ट शेयर की है, जिसमें लल्लू की लैला लगी हुई है. तस्वीर के कैफ्शन में उन्होंने काई आंखों में प्यार जताने वाले इमोजी शेयर किए हैं. इससे पहले फिल्म के बारे में निरहुआ ने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म को भी ऑडियंस का काफी प्यार मिलेगा. यह एक पारिवारिक फिल्म है, फिल्म में अश्लीलता नहीं है.हालांकि फिल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.  ये भी देखे : जानिए मोदी सरकार कौन सा बड़ा कदम उठाये है 

जानिए मोदी सरकार कौन सा बड़ा कदम उठाये है

जानिए मोदी सरकार कौन सा बड़ा कदम उठाये है  केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले 10 लाख अनियमित कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी आई है. कहा जा रहा है कि इन कर्मचारियों के लिए सरकार ने दीवाली मनाने का प्रबंध कर दिया है. इन सभी को अब नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन मिलेगा क्योंकि सरकार ने माना है कि दोनों ही बराबर काम करते हैं. इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग   के बुधवार को इस संदर्भ में आदेश दिया है. केंद्र सरकार के आदेश केंद्र सरकार के इस आदेश के अनुसार , " सभी   अनियमित कर्मचारियों   को 8 घंटे काम करने पर उसी पद पर काम करने वाले नियमित कर्मचारियों के वेतनमान के न्यूनतम मूल वेतन और महंगाई भत्ते के बराबर ही भुगतान होगा. वे जितने दिन काम करेंगे , उन्हें उतने दिनों का ही भुगतान होगा. हालांकि आदेश संख्या 49014/1/2017 के अनुसार उन्हें नियमित रोजगार पाने का हक नहीं होगा." अभी तक इन कर्मचारियों को संबंधित राज्य सरकारों का तय किया न्यूनतम वेतन ही दिया जाता था. मसलन दिल्ली ने अकुशल श्रमिकों के लिए 14,000 रुपये प्रति महीने का