Skip to main content

जानिए रानू मंडल के वायरल इस वीडियो में क्या है ख़ास 

एक वक्त था जब रानू मंडल रेलवे स्टेशनों और गलियों में घूम-घूम कर गाती थीं .आज रानू मंडल को कौन  नहीं जानता उनको खुद पता नहीं था की लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नग्मा' गाना गा कर रातो रातो स्टार बन जाएगी  वो कहते है न 'जब राह कठिनाइयों से भरी हुई हो तो क्या हुआ हौसले आज भी बुलंद है ' ऐसा ही कुछ रानू मंडल के साथ भी हुआ रानू स्टार बनने से पहले राणाघाट रेलवे स्टेशन के कोने में बैठकर में गाना गा कर जो मिलता उससे  जीवन यापन करती थी .


आज भले ही रानू स्टार बन गई हैं. लेकिन अपने पुराने दिन को वो अकसर याद करती हैं. एक इंटरव्यू में रानू ने कहा था की  मैं अपने मुश्किल दौर को कभी नहीं भूलूंगी. वहीं हाल ही में रानू का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.ये वीडियो पहले कभी देखने को नहीं मिला है. इस वीडियो में रानू, मोहम्मद रफी का मशहूर गाना गाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में रानू सड़क पर बेहद खराब हालातों में दिखाई दे रही हैं.
रानू का ये नया वीडियो उनके एक फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में रानू काफी खराब हालात में नजर आ रही हैं. वो सड़क पर किसी गाड़ी के पास खड़ी हैं वहां माइक पर गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं. वो माइक पर अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' का मोहम्मद रफी द्वारा गाया हुआ मशहूर गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गा रही हैं. रानू को गाते देख कुछ लोग मोबाइल पर वीडियो बना रहे हैं.

ये भी पढ़े - जानिए 'लल्लू की लैला' मूवी  में क्या है ट्रेजेडी ...

आपको बता दे की रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'हैप्पू हार्डी और हीर' से बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म के लिए रानू ने एक नहीं बल्कि तीन गाने गाए हैं. उनका पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' भी रिलीज हो चुका है. इस गाने को लोगों ने भी खूब पसंद किया. खुद हिमेश रेशमिया अपने एक इंटरव्यू में ये बात बोल चुके हैं कि रानू को सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

प्रेमचंद रंगशाला में "चरित्र-वध" नाटक का हुआ मंचन,

पटना :-  प्रेमचंद रंगशाला के  प्रेक्षागृह में   बिहार की बेहद लोकप्रिय  सांस्कृतिक - सामाजिक  संस्था 'बयार'   की ओर से नाटक 'चरित्र-वध' का मंचन किया गया।  बयार की प्रस्तुति 'चरित्र-वध' समाज के  विभिन्न  धाराओं के विचार और उनके टकराहट के बीच नकारात्मक और प्रगतिशील सोच के लुका-छिपी पर सीधा चोट है। अभिनेता मनोज मानव का चरित्र प्रोफेसर ‘धार्मिक कट्टरपंथी सोच और मानवता, सामाजिक समभाव एवं समरसता’ के वजूद को 'धर्म मनुष्य के लिए बनाया है या मनुष्य धर्म का गुलाम हो गया है' जैसे सवाल से जहां एक तरफ सामाजिक- सांस्कृतिक खाई को पाटने की कोशिश करता है। वही दूसरा कट्टरपंथी चरित्र धर्म के अफीमी सोच के खौफ से दूर मरने और मर मिटाने तक को वाजिब मानता है । सामाजिक सहिष्णुता के जीवन्तता की आखिरी सच के साथ ‘बयार’ की ये नई प्रस्तुति 'चरित्र-वध' प्रेक्षागृह के दर्शक के बीच में ज्वलंत सवाल छोड़ जाता है। इस नाटक में मनोज मानव सिंह और गोपाल पांडे मुख्य भूमिका में रहे।  मंच पर प्रकाश परिकल्पना राजीव रॉय, पार्श्व-संगीत एवं ध्वनि-प्रभाव- धीरज कुमार, व

समाज के मूल्यों को बताया ' नर श्रेष्ट '

संस्था बयार की और से रविवार को प्रेमचंद रंगशाला में नाटक ' नर श्रेष्ट ' का मंचन किया गया। मनोज मानव सिंह की लिखित व निर्देशित नाटक ' नर श्रेष्ट ' ने समाज में मूल्यों का महत्वपूर्ण स्थान बताया है।   वही प्रेम और मानवता के साथ - साथ समाज को बेहतर बनाने की बात कही है। नाटक में नरवादी दृष्टिकोण को चुनौती देकर मूल्यों की महत्वपूर्णता को बढ़वा दिया और व्यक्ति को समाज के उत्कृष्ट बनने के लिए एकजुट होने की आवश्य्कता को साबित किया है। वही समाज में आज भी पुरुष की प्रधानता है  तो वही दूसरे ओर भगवान राम, कृष्ण ,माता सीता और राधा का प्रेम के प्रति समपर्ण तथा स्थापित मूल्यों के अतुलनीय अध्यात्म की श्रेष्ट्ता के मानक रूप में मानवता का सन्देश देती है। नाटक समाज का दर्पण होता है ' 'नर श्रेष्ट ' जैसी नाटक समाज में जागरूकता लाने की पहल है। नाटक में मनोज मानव वत्स , महिमा ,सृजन ,प्रिंस राज और सिमरन ने अभिनय किया।