Skip to main content

Posts

समाज के मूल्यों को बताया ' नर श्रेष्ट '

संस्था बयार की और से रविवार को प्रेमचंद रंगशाला में नाटक ' नर श्रेष्ट ' का मंचन किया गया। मनोज मानव सिंह की लिखित व निर्देशित नाटक ' नर श्रेष्ट ' ने समाज में मूल्यों का महत्वपूर्ण स्थान बताया है।   वही प्रेम और मानवता के साथ - साथ समाज को बेहतर बनाने की बात कही है। नाटक में नरवादी दृष्टिकोण को चुनौती देकर मूल्यों की महत्वपूर्णता को बढ़वा दिया और व्यक्ति को समाज के उत्कृष्ट बनने के लिए एकजुट होने की आवश्य्कता को साबित किया है। वही समाज में आज भी पुरुष की प्रधानता है  तो वही दूसरे ओर भगवान राम, कृष्ण ,माता सीता और राधा का प्रेम के प्रति समपर्ण तथा स्थापित मूल्यों के अतुलनीय अध्यात्म की श्रेष्ट्ता के मानक रूप में मानवता का सन्देश देती है। नाटक समाज का दर्पण होता है ' 'नर श्रेष्ट ' जैसी नाटक समाज में जागरूकता लाने की पहल है। नाटक में मनोज मानव वत्स , महिमा ,सृजन ,प्रिंस राज और सिमरन ने अभिनय किया।
Recent posts

प्रेमचंद रंगशाला में "चरित्र-वध" नाटक का हुआ मंचन,

पटना :-  प्रेमचंद रंगशाला के  प्रेक्षागृह में   बिहार की बेहद लोकप्रिय  सांस्कृतिक - सामाजिक  संस्था 'बयार'   की ओर से नाटक 'चरित्र-वध' का मंचन किया गया।  बयार की प्रस्तुति 'चरित्र-वध' समाज के  विभिन्न  धाराओं के विचार और उनके टकराहट के बीच नकारात्मक और प्रगतिशील सोच के लुका-छिपी पर सीधा चोट है। अभिनेता मनोज मानव का चरित्र प्रोफेसर ‘धार्मिक कट्टरपंथी सोच और मानवता, सामाजिक समभाव एवं समरसता’ के वजूद को 'धर्म मनुष्य के लिए बनाया है या मनुष्य धर्म का गुलाम हो गया है' जैसे सवाल से जहां एक तरफ सामाजिक- सांस्कृतिक खाई को पाटने की कोशिश करता है। वही दूसरा कट्टरपंथी चरित्र धर्म के अफीमी सोच के खौफ से दूर मरने और मर मिटाने तक को वाजिब मानता है । सामाजिक सहिष्णुता के जीवन्तता की आखिरी सच के साथ ‘बयार’ की ये नई प्रस्तुति 'चरित्र-वध' प्रेक्षागृह के दर्शक के बीच में ज्वलंत सवाल छोड़ जाता है। इस नाटक में मनोज मानव सिंह और गोपाल पांडे मुख्य भूमिका में रहे।  मंच पर प्रकाश परिकल्पना राजीव रॉय, पार्श्व-संगीत एवं ध्वनि-प्रभाव- धीरज कुमार, व

फूलों की बिक्री से नाराज किसान !

 डेस्क -इमामगंज के रहुई प्रखंड में फूलों की गांव ,जहां फूलो की खेती के लिए चर्चित है. यहां के किसान करीब 20 बीघा जमीन पर फूल की खेती करते हैं. यहां जाफरी, चाइनीज, चेरी, समेत कई फूलों की खेती काफी मात्रा में की जा रही है। लेकिन यहां के किसान को फूलों की बिक्री जितनी होना चाहिए उतना नहीं होने के कारण परेशान हैं। किसानों का कहना है कि हमलोग कोलकाता से पौधा लाकर यहां फूल की खेती करते हैं। लेकिन जब फूल उपज हो जाती है तो फूल की बिक्री सही तरीके से नहीं हो पाती है। सिर्फ लग्न में ही फुल की बिक्री होती है. बाकी के दिनो में नाम मात्र के फूल बिकते है।

मुजफ्फरपुर में मुजरिम की हिमाकत बढ़ी !

मुजफ्फरपुर के महिला थाना में गिरफ्तार कर लाए गए एक आरोपित ने महिला थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को चाकू घोंप दिया। उसके अचानक हमले से महिला थाने पर अफरातफरी मच गई। जवानों ने किसी तरह आरोपित को कब्जे में किया। पूछताछ में आरोपित की पहचान कल्याणी चौक के रंजीत कुमार के रूप में हुई है। वह समाहरणालय का बर्खास्त कर्मी है।  करीब दो साल पूर्व शराब पीने के मामले में जेल भेजा गया था। इसके बाद विभागीय कार्रवाई में उसे बर्खास्त कर दिया गया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की कवायद चल रही है। बताया गया कि कल्याणी चौक स्थित मकान में रंजीत ने पत्नी पुतुल देवी को कमरे में बंद कर दिया था। उसका खाना-पीना बंद कर बार-बार पीटता रहा। पुतुल के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कमरा खोलवाने की कोशिश की। मगर रंजीत ने कमरा नहीं खोला।  इसके बाद स्थानीय लोगों ने हाजीपुर पुतुल की मां गीता देवी को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर यहां पहुंची गीता देवी को लोगों ने पुलिस से मदद लेने की सलाह दी। नगर थाने जाने पर उसे महिला थाने भेज दिया गया। सारी बातें सुनने के बाद महिला थानाध्यक्ष कल्याणी

भोजपुर जिलें में अनोखी घटना देखने को मिली जाने क्या हैं पुरा मामला ।

भोजपुर जिले में एक अजीबोगरीब एवं आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। जहां सदर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में बड़े सिर वाले बच्ची ने जन्म लिया है। बच्ची के जन्म लेते हैं लोगों के बीच वह चर्चा का विषय बन गई। देखते ही देखते या खबर पूरे जिले में फैल गई। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के किराये के घर में रहने वाले निवासी सुशील कुमार की 28 वर्षीय पत्नी पूनम देवी ने बड़े सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है। बताया जाता है कि उस महिला को 13 फरवरी शनिवार की सुबह उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक के देखने के बाद उसे ऑपरेशन कर प्रसव की सलाह दी गई थी। जिसके बाद चिकित्सक द्वारा उक्त महिला का ऑपरेशन किया गया। जहां उसने बड़ी सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची ने जब जन्म लिया तो उसकी स्थिति काफी नाजुक थी। जिसके कारण उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि जब पेट में गर्भधारण होता है तो उस समय यदि कोई जेनयूमुनिटेशन, क्रोमोजोमल एवं नर्मोलिटी हो जाता है। जब पेट में बच्चे का सिर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा फैसला

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभाचुनाव की घोषणा कर दी है. वहीं नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग के फैसले और चुनावी कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा की चुनाव के लिए उनकी पार्टी JDU पूरी तरह से तैयार है. राज्य के विकास के लिए अब तक उनकी पार्टी और सरकार ने जो काम किया है वह जनता के सामने है. आगे भी बिहार के विकास के लिए वो काम करते रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में अब 12 वीं पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार और ग्रेजुएट होने पर छात्राओं को 50 हजार रुपये सरकार देगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसके अलावा कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक नया विभाग बनाएंगे. आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थान इसके अंतर्गत आएंगे. सीएम ने कहा कि हम उन लोगों की आर्थिक मदद करेंगे जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. इसके तहत हर किसी को कम से कम 3 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.   इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही हर गांव में सोलर लाइट्स लगेंगे. बुजुर्गों के लिए रहने की वेवस्था की जाएगी. साथ ही गरीबों के लिए शहर में बहुमंजिला इमारत बनाई जाएगी. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री  स

पान के किसानों पर पर आई आफत !